Thursday, 19 March 2015

महिलाओं को मुखिया बनाने की मजम्मत

नए राशन कार्ड में अब पिता नहीं, मां घर की मुखिया होंगी. कार्ड पर मां का फोटो, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नंबर होगा. प्रदेश सरकार ने यह बदलाव खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने से पहले किया है.
बरेली में 10 लाख से अधिक राशन कार्डों की नए सिरे से फीडिंग शुरू करा दी गई है, लेकिन बरेली के दरगाह अल हजरत ने महिलाओं को घर के मुखिया बनाये जाने का विरोध किया है और फतवा कर इसे शरियत के खिलाफ बताया है.

फतवे में कहा गया है कि 'महिलाओं को मुखिया बनाने के इस कानून की बरेली मरकज कड़ी मजम्मत करता है. सरकार को कानून में संशोधन करने के लिए कदम उठाने होंगे. यह कानून मुसलमानों के हित में नहीं है. सरकार को इस पर विचार करना होगा.'

राशन कार्ड पर महिला को मुखिया बनाकर उसकी तस्वीर लगाने के मामले में दरगाह अल-हजरत ने नाराजगी जाहिर करते हुए फतवा जारी किया है. फतवे के मुताबिक घर का मुखिया सिर्फ पुरुष होता है, मुस्लिम समाज में महिला को घर का मुखिया नहीं बनाया जा सकता, यह उनके शरियत और इस्लाम के खिलाफ है.

दरगाह अल-हजरत के दारुल उलूम के मोहतमिम ने केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम को शरियत कानून में दखलंदाजी बताया है. उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि हुकूमत को अपने फैसले पर फिर विचार करना चाहिए.



होमराज्यवार खबरेंउत्तर प्रदेशख़बरें विस्‍तार से
राशन कार्ड में पिता नहीं मां मुखिया होगी, मुस्लिमों ने तरेरी आंखें

कृष्ण राज [Edited by: नंदलाल शर्मा] | नई दिल्ली, 18 मार्च 2015 | अपडेटेड: 18:43 IST टैग्स: राशन कार्ड| खाद्य सुरक्षा कानून| अल-हजरत| महिला
ई-मेलराय देंप्रिंटअअअ



फाइल फोटो
नए राशन कार्ड में अब पिता नहीं, मां घर की मुखिया होंगी. कार्ड पर मां का फोटो, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नंबर होगा. प्रदेश सरकार ने यह बदलाव खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने से पहले किया है.
बरेली में 10 लाख से अधिक राशन कार्डों की नए सिरे से फीडिंग शुरू करा दी गई है, लेकिन बरेली के दरगाह अल हजरत ने महिलाओं को घर के मुखिया बनाये जाने का विरोध किया है और फतवा कर इसे शरियत के खिलाफ बताया है.

फतवे में कहा गया है कि 'महिलाओं को मुखिया बनाने के इस कानून की बरेली मरकज कड़ी मजम्मत करता है. सरकार को कानून में संशोधन करने के लिए कदम उठाने होंगे. यह कानून मुसलमानों के हित में नहीं है. सरकार को इस पर विचार करना होगा.'

राशन कार्ड पर महिला को मुखिया बनाकर उसकी तस्वीर लगाने के मामले में दरगाह अल-हजरत ने नाराजगी जाहिर करते हुए फतवा जारी किया है. फतवे के मुताबिक घर का मुखिया सिर्फ पुरुष होता है, मुस्लिम समाज में महिला को घर का मुखिया नहीं बनाया जा सकता, यह उनके शरियत और इस्लाम के खिलाफ है.

दरगाह अल-हजरत के दारुल उलूम के मोहतमिम ने केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम को शरियत कानून में दखलंदाजी बताया है. उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि हुकूमत को अपने फैसले पर फिर विचार करना चाहिए.

Ads by ZINC

दरगाह अल-हजरत के प्रवक्ता मौलाना सहाबुद्दीन ने कहा, 'राशन कार्ड में महिला को मुखिया बनाने के सरकार के कानून पर बरेली मरकज के उलेमा नाराज हो गए हैं. दरगाह आला हजरत के मंजरे इस्लाम से जुड़े मुफ्तियों ने मंगलवार को बैठक कर अपनी नाराजी जाहिर की है.'

उलेमा ने कहा कि महिला को घर का मुखिया बनाना शरीयत के खिलाफ है. सरकार को इस नियम में बदलाव करना होगा. उलेमा ने बयान जारी करने के लिए दरगाह के मौलाना अहसन रजा कादरी उर्फ अहसन मियां से अनुमति ली है.

मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा, 'देश हमेशा से पुरुष प्रधान रहा है. सरकार का यह फैसला परंपराओं से अलग है. इस कानून से आने वाले समय में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बरेली मरकज से कानून के खिलाफ फतवा जारी किया गया है.'

दिलचस्प बात ये हैं कि इस कानून पर प्रतिक्रिया देने वाले सभी पदाधिकारी और मुफ्ती और मौलाना पुरुष हैं.



http://aajtak.intoday.in/story/women-cant-be-head-of-family-fatwa-asks-followers-not-to-fill-new-ration-cards-1-803897.html

No comments:

Post a Comment