Saturday, 10 January 2015

Some Holy Mountains

ये दुनिया का सबसे पहला पहाड़ है

मक्का में मस्जिदें हराम के बाहर
सफा मरवह के करीब है

इस पहाड़ पर दुआ कुबुल होती हैं

हजरे अस्वद जन्नत से यही
नाज़ील हुवा था

हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलयही
वसल्लम इसी पहाड़ पर खडे हो कर
चॉद के दो टुकड़े कियेा...

गारे जबले सौर

ये पहाड़ मक्का में है

इसी पहाड़ मे गारे सौर है

हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलयही
वसल्लम और हज़रत अबु बकर
सिद्दीक रदीअल्लाहु अन्हु हीजरत की
रात यहां तीन रात रुके थे

ईसी पहाड़ पर आदम
अलयहीस्सलाम के बेटे काबील ने
हाबील को शहीद किया था

जबले नुर

ये पहाड़ मक्का में है

इस पहाड़ पर गारे हीरा है जीस में हम
सब के आक़ा सल्लल्लाहु अलयही
वसल्लम अक्सर ईबादत किया करते थे

इसी गारे हीरा मे आप सल्लल्लाहु
अलयही वसल्लम पर पहेली वही
नाज़ील हुई

इस पहाड़ को जबले नुर भी कहते हैं

जबले ओहद

ये पहाड़ मदीना शरीफ मे है

आप सल्लल्लाहु अलयही व सल्लम ने
ईरशाद फरमाया की

ओहद पहाड़ हम से मोहब्बत करता है
और हम इस से मोहब्बत करते हैं

ये पहाड़ जन्नत के दरवाज़ो में से एक
दरवाजे पर है

हज़रत हारुन अलयहीस्सलाम
इसी पहाड़ पर दफन है

No comments:

Post a Comment