Tuesday, 20 January 2015

Khan Abdul Ghaffar Khan

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान (पुण्य तिथि-20 जनवरी 1988) जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और अपने कार्य और निष्ठा के कारण "सरहदी गांधी" (सीमान्त गांधी), कहलाए। वे भारतीय उपमहाद्वीप मे अंग्रेज शासन के विरुद्ध अहिंसा के प्रयोग के लिए जाने जाते है।तथा भारत की स्वतंत्रता के लिये सबसे ज्यादा समय जेल मे गुज़ारने वाले पूरे विश्व मे खान अब्दुल गफ्फार खान ही है। इनके बाद नेलसन मंडेला का नाम आता है।उनका लक्ष्य संयुक्त, स्वतन्त्र और धर्मनिरपेक्ष भारत था।
हिंदु तथा मुसलमानों के आपसी मेल-मिलाप को जरूरी समझकर उन्होंने गुजरात के जेलखाने में गीता तथा कुरान के दर्जे लगाए, उनकी संगति से अन्य कैदी भी प्रभावित हुए और गीता, कुरान तथा ग्रंथ साहब आदि सभी ग्रंथों का अध्ययन सबने किया।
हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

No comments:

Post a Comment