Friday 9 October 2015

यूपी में ये भी है होता है

اتر پردیش میں
اکھلیش یادو وزیر اعلی کیا بنے
سارے یادو ہی وزیر ہو گئے ....
اتر پردیش کے دنكور علاقے کے پروین یادو نام کے اس SO کی بربریت دیکھئے....
اس نے ایک دلت خاندان پر اپنی کیسی داداگیری دکھائی ہے ...
ایک دلت خاندان کے ساتھ کیا یہ سخت ظلم نہیں ہے، سخت نا انصافی ہے، نازیباسلوک...
اور یو پی حکومت کی طرف سے عوام کی توہین ہے، پروین یادو SO نے آج ایک دلت خاندان کے ساتھ کیا ہے کل کسی اور طبقے کے ساتھ کوئی اور یادو کر سکتا ہے لہذا آپ چاہے دلت خاندان سے ہو چاہے کسی اور معاشرے سے ہندو ہو یا مسلمان ہو سکھ ہو یا عیسائی، کسی خاندان یا کسی عورت کی ایسی گری ہوئی حرکت برداست نہیں کی جانی چاہئے

ग्रेटर नॉएडा के दनकौर थाने के प्रभारी प्रवीण यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने धरने पर बैठी महिला के साथ मारपीट कर निवस्त्र कर दिया । सुनील गौतम निवासी अट्टा के साथ कल शाम लूट हो गयी थी । इसी मामले में गिरफ्तारी के लिए अपने परिवार के साथ दनकौर थाने गए थे ।  आरोप है कि तभी भीड़ देखकर थाना प्रभारी आग बबूला हो गए और गिरफ्तारी की मांग करने वालों के साथ मारपीट करते हुए महिला के साथ बदसलूकी की व कपडे फाड़ दिए । इस मामले की कुछ फ़ोटो हमारे पास है जिसमे महिला निवस्त्र है और थाना प्रभारी महिला से उलझते दिख रहे हैं , और थाने का एक अन्य पुलिसकर्मी बीचबचाव कर रहा है ।
सवाल यह उठता है कि सिविल वर्दी में ही बिना महिला कांस्टेबल के प्रभारी साहब को महिलाओं से भिड़ने की क्या आवश्यकता थी ?
आखिर गिरफ्तारी की मांग करने वालों को थाना  प्रभारी आश्वाशन दे कर भी भेज सकते थे ?
इस मामले में थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया और कहा कि गिरफ्तारी की मांग पर बैठे लोगों को मैंने समझाया कि मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन वो लोग तत्काल गिरफ्तारी पर अड़ गए । प्रवीण यादव ने बाताया कि प्रदर्शन कर रहे सुनील गौतम , उनके भाई और पत्नी जिसने उनपर आरोप लागाया है सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायगा ।
दनकौर एसओ की दबंगई, सरे बाजार महिलाओं के कपड़े फाडे
दलित समाज की महिलाओं के साथ यूपी पुलिस ने जो किया वो खून खोलादेने वाला है
यूपी में ये भी है होता है





















इस घटना को एक मोबाइल वीडियो भी सामने आया है । इस वीडियो में दनकौर थाना प्रभारी परवीन यादव ने बिना महिला कॉन्स्टेबल के ही महिलाओ के साथ बर्बरता करते दिख रहे है । फिलाल थाना प्रभारी ने इस परिवार के साथ बर्बरता करने के बाद इस परिवार की 2 महिलाओ और 3 पुरुषो के खिलाप संगीन धाराओ में मामला दर्ज कर परिवार के लोगो को जेल भी भेज दिया है । दरसल इस परिवार के एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात होने का मामला सामने आया था । और उसको लेकर ये परिवार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माग को लेकर धरना कर था । दनकौर कोतवाली पुलिस से आपने साथ हुई लूट की वारदात में कार्यवाही कराने की माग को लेकर थाने पहुचे सुशील गौतम की जब थाना प्रभारी ने कोई कार्यवाही नही की तो पीड़ित आपने भाई भाभी और पत्नी व् बच्चों के साथ थाने के पास धरने पर बेठ गए । पीड़ित परिवार का आरोप है की थाना प्रभारी परवीन यादव को उनका धरने पर बेठना ना गवार गुजरा और परवीन यादव ने एक कॉन्स्टेबल के साथ खुद सादी वर्दी में ही महिलाओ और उनके परिवार के साथ हाथा पाई सुरु कर दी । पीडितो का आरोप ये भी है की थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओ के साथ बदसलूकी की और उनके कपडे तक फाड़ दिए । और मामले को एक पर्तक्ष दर्शी ने आपने मोबाइल में कैद कर कर लिया । उत्तम प्रदेश का नारा लगाने वाली सरकार अधिकारियो को सही और निस्पक्ष कार्यवाही करने के भले ही कितने भी आदेश दे दे मगर जमीनी हकीकत इस वीडियो ने सबके सामने ला दी है । फिलाल इस मामले में थाना प्रभारी फोन पर हुई बात में आपने आपको इस कार्यवाही के लिए सही ठहराते हुए । पीड़ित परिवार को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जेल भेजने की बात कर रहे है । अगर थाना प्रभारी की बातो पर विस्वाश भी कर लिया जाये तो क्या थाना प्रभारी कानूनन का पालन करना महिलाओ को बिना महिला कॉन्स्टेबल के कैसे सीखा रहे थे । फिलाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है



https://www.youtube.com/watch?v=MM3jy8HEgG4
http://todaynewsindia.com/detailsnews.php?id=19782


No comments:

Post a Comment