Monday 2 February 2015

Oil & LPG Subsidy Game

सब्सिडी का खेल देखो एक सिलेंडर की कीमत 783 रुपये
इंडियन आयल से बैंक में वापस जमा 361 रूपये.783-361=4
22,.......इसके पहले हमें सिलेंडर मिलता था 418 रूपये में
मतलब कुल 4 रूपये का नुकसान।अब पता ये लगाना है
की मेरे द्वारा जमा पैसा ही मुझे वापस मिला ।
तो फिर सब्सिडी का पैसा कहा गया,बल्कि पहले से
ज्यादा पैसे मुझे देने पड़े।आदरणीय पी एम् साहब आपका ये
कौन सा गणित है।पूरा देश सोच रहा है की उसे
सब्सिडी का पैसा मिल रहा है,पर जनाब ये
तो हमारा पैसा ही हमें मिल रहा है
देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है
उसकी पूरी प्रोसेस :
क्रूड की करंट वेल्यु = $50/barrel and $1=Rs.63/-
1 Barrel =(159 litres) क्रूड ओइल @ $50 =Rs.3150/-
1 लिटर क्रूड आयल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80
रुपयों में ,
1 लिटर पेट्रोल के लिए चाहिए नेट क्रूड आयल 0.96 लिटर
@19.80 = 19.00 RS./-
अब क्रूड आयल में से एक लिटर पेट्रोल कन्वर्ट करने
की फिक्स्ड कोस्ट होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट
मिलाकर)..
यानी वेरिएबल कोस्ट रूपये 19.00 रूपये + फिक्स्ड कोस्ट 6
रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है..
अब उसमे केंद्र सरकार के excise, custom जैसे टेक्स लगते है
25 % जितने यानी 6 रूपये यानी कुल मिलाकर हुए 31
रूपये और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT...
जिसे हम एवरेज 15 % गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल
मिलाकर होते है 36 रूपये ..
और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लिटर 90 पैसे
कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये
लेकिन फिर भी आज भी हमे तो पेट्रोल मिल रहा है 68
रूपये में ....(और सरकारी आयल कंपनी भी अपने
को तो लोस में ही बता रही है) बिच का कमिशन
ही तो उडाये जाते है लेकिन फिर भी बोलते है हमने दाम
कम किये..
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के
हरएक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।

No comments:

Post a Comment