Sunday, 15 February 2015

चैहल हदीस

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
=================

1) सुबह के वक्त का सोना रिज़्क को रोकता है.
--------------------
2) बात करने से पहले सलाम किया करो.
--------------------
3) पाकी आधा ईमान है.
--------------------
4) वज़ू नमाज़ की कुंजी है.
--------------------
5) नमाज़ दीन का सुतून है.
--------------------
6) दुआ इबादत का मग्ज़ है.
--------------------
7) क़ुरआन की तिलावत बेहतरीन इबादत है.
--------------------
8) रोटी की इज़्ज़त किया करो.
--------------------
9) बाजार में खाना हलकेपन की निशानी है.
--------------------
10) पानी देखकर पिया करो.
--------------------
11) इल्म का हासिल करना हर मुसलमान  मर्द और औरत पर फर्ज़ है.
--------------------
12) हया ईमान का जुज़ है.
--------------------
13) साफ-सुथरे रहो क्यों कि इस्लाम साफ-सुथरा मज़हब है.
--------------------
14) मां के कदमों के नीचे जन्नत है.
--------------------
15)बाप जन्नत के दरवाज़ों में से बीच  का दरवाज़ा है
--------------------
16) चचा का मर्तबा बाप के बराबर है ख़ाला का मर्तबा मां के बराबर है.
--------------------
17) पड़ोसी का भी हक़ है.
--------------------
18) जो बड़ो की इज़्ज़त नही करता वो हम में से नही.
--------------------
19) एक मुसलमान दूसरे मुसलमान  का भाई है.
--------------------
20) अच्छी बात करना नेकी है.
--------------------
21) जिसने बद ज़बानी की उसने जु़ल्म किया.
--------------------
22) खुश ख़ुल्क़ी आधा दीन है.
--------------------
23) जो लोगों पर रहम नहीं करता ख़ुदा उसपर रहम नही करता
--------------------
24) माफ़ करना बड़ी दौलत है.
--------------------
25) जो गु़रुर करता है. अल्लाहतअाला उसको गिरा देते है.
--------------------
26) जो अल्लाहतअाला के वास्ते आजिज़ी इख़्तेयार करता है. अल्लाहतअआला उसको बुलंद करता है.
--------------------
27) ज्यादा हँसी दिल को मुर्दा करदेती है.
--------------------
28) सच बात कहो अगरचे वो कड़वी मालूम हो.
--------------------
29) झूट रिज़्क को घटा देती है.
--------------------
30) ग़ुस्से से परहेज़ करो.
--------------------
31) ग़ीबत क़त्ल से बढ़कर है.
--------------------
32) चुग़लख़ोर जन्नत में दाख़िल न होगा.
--------------------
33) सब्र के साथ अल्लाह की मदद होती है.
--------------------
34) अमानतदारी इज़्ज़त का सबब है.
--------------------
35) वादा फर्ज़ के बराबर है.
--------------------
36) जन्नत सख़ी लोगों का घर है.

37) बख़ील लोग जन्नत में दाखिल न होंगे
--------------------
38) रात में भूखा सोना कमज़ोर करता है.
--------------------
39) जैसा करोगे वैसा भरोगे.
--------------------
40) बा वज़ू सोया करो.
--------------------

No comments:

Post a Comment