Sunday 28 December 2014

How To Know Aadhar & Bank A/c Connectivity?

ऎसे पता करें आपका आधार कार्ड आपके बैंक से जुड़ा या नहीं

उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99 हैश डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक्ड हुआ है।

No comments:

Post a Comment