Tuesday 30 December 2014

2020 उज्जवल है भारत का भविष्य

समय गुज़रा, युग बीता, 20वीं सदी ख़त्म हुई और भारत ने 21वीं सदी में क़दम रखा.
क़रीब 200 वर्षों तक अंग्रेज़ों की गुलामी झेलने के बाद भारत एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में दुनिया के दृश्य पटल पर उभरा.
पंचवर्षीय योजनाएं बनीं. रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी चीज़ें सभी को मुहैया हों. इसकी पुरज़ोर कोशिशें की गईं. कृषि, विज्ञान वाणिज्य और तकनीक के क्षेत्र में धीरे ही सही लेकिन भारत ने अपने क़दम जमाए.
लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव संपन्न कराकर पूरे देश को अपने ही लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व देने का चलन हुआ. विभिन्न दलों ने देश में अपनी सरकारें चलाईं.
वर्ष 1997 में जब भारत ने अपनी स्वतंत्रता के पचास वर्ष पूरे किए तो पूरी दुनिया की नज़र इस ओर रही कि भारत ने इन पचास वर्षों में क्या खोया, क्या पाया. कितनी प्राप्ति की? कितना विकास हुआ?
भारत को इन वर्षों में शायद 50 नंबर मिले.
सफलता-विफलता
कहीं सफलता मिली तो कहीं विफलता हाथ लगी.
शिक्षा का स्तर बढ़ा, लेकिन बेरोजगारी भी बढ़ी. भारत का मध्यम वर्ग बड़ी तेज़ी से उभरा तो ग़रीबी रेखा में जीने वालों की तादाद में वृद्धि हुई.
तकनीक के क्षेत्र में विकास हुआ लेकिन अभी भी भारत के गांवों में बिजली और सड़क, एक सपना मात्र है. कुल मिलाकर कहीं ख़ुशी मिली तो कहीं गम नसीब हुआ.
अब सवाल है वर्ष 2020 का भारत कैसा हो? क्या संभावनाएं है? क्या चुनौतियां हैं? क्या होगी भारत की तस्वीर अगले बीस वर्षों में?

वर्ष 2020 का भारत, एक ताकतवर और समृद्ध राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. अगर आज के दौर को एक संकेत मान लें तो भारत का भविष्य बिल्कुल उज्जवल होगा.
बानगी
जिसके पास ऊर्जा है उसके पास शक्ति है और उद्योग के लिए दरवाज़े खुले हैं.
हाल के भारत-अमरीका परमाणु ऊर्जा संधि ने भारत को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है जहां से भारत उद्योग को आगे ले जाएगा, रक्षा क्षेत्र में अपनी धाक जमाएगा और एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा.
भारत में ज्ञान का भंडार है, विशेषकर कंप्यूटर के क्षेत्र में. हैदराबाद, बंगलौर में इन्फ़ोसिस, विप्रो और सत्यम जैसी कंपनियों ने विश्व स्तर पर अपना बाज़ार फैलाया है.
यहां के विद्वान छात्र दूसरे देशों में अपना योगदान दे रहे हैं.
आज भारत की सबसे बड़ी शक्ति है इसका मध्यम वर्ग. इस वर्ग के पास ख़रीदने की क्षमता है जो विश्व बाज़ार में बहुत मायने रखता है.
भारत उपभोक्ता के संदर्भ में एक बड़े बाज़ार के रूप में उभर रहा है.
एक कृषि प्रधान देश के लिए इस वर्ग में उन्नति एक बड़ी उपलब्धि है. इससे गांवों में रहने वाली जनता की ग़रीबी में गिरावट होगी.
उन्नत किस्म की तकनीक गांवों में उपलब्ध हो रही है. बिजली मुहैया कराया जा रही है. भारत निर्माण योजना के तहत लोगों को रोज़गार मुहैया कराया जा रहा है. ग़रीबी रेखा से लोग मध्यम वर्ग की श्रेणी में आ रहे हैं.

पिज्जा हट में किया फ़ोन 

पप्पू ने पिज्जा हट में फ़ोन किया।
सेल मैन- पिज्जा हट, नमस्कार !
ग्राहक पप्पू- हैलो, आप मेरे घर पिज्जा भेज दीजिए।
सेल मैन- सर, पहले आप अपना आधार कार्ड नंबर बाता दीजिए।
पप्पू- ठीक है... मेरा नम्बर ********* - *********** - ******* है।
सेल मैन- ओके... आप हैं ... श्रीमान राजू और आप हाऊस नम्बर 3**5, कैलाशपुरी, चेन्नई से बोल रहे हैं। आपके घर का फ़ोन नंबर ********* और आपके कार्यालय का नम्बर ******** है और अपने मोबाइल ********** है। अभी आप अपने घर का नंबर से फोन कर रहे हैं।
पप्पू चकित होकर- आपको मेरे सभी फ़ोन नंबर कैसे मिले?
सेलमैन- हम आधार सिस्टम से जुड़े हैं।
पप्पू- मैं अपनी डबल मोजरेला पिज्जा ऑर्डर करना चाहता हूँ।
सेल मैन- आपके लिए यह अच्छा विचार नहीं है सर !
पप्पू- ऐसा कैसे?
सेलमैन- आपके मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, आप उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित हैं सर !
पप्पू- तो क्या? तुम मुझे क्या सलाह देते हो कि मैं क्या मंगाऊँ?
सेल मैन- हमारा कम चिकनाई वाला होक्किन पिज्जा मंगा लीजिए, आप इसे पसंद करेंगे।
पप्पू- आप यह कैसे कह सकते हैं कि यह मुझे पसन्द आएगा?
सेलमैन- पिछले हफ्ते आपने नेशनल लाइब्रेरी से 'लोकप्रिय होक्किन व्यंजन' नामक पुस्तक ली थी।
पप्पू- छोड़ो, यही ठीक है... मुझे तीन बड़े आकार वाले भिजवा दीजिए।
सेलमैन- आप सही कह रहें हैं, आपके घर में सात लोगों के लिए 3 बड़े वाले काफ़ी हैं सर ! कुल 2100 रुपये हुए।
पप्पू- मैं क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर दूंगा।
सेलमैन- आप हमें नकद भुगतान ही देना सर ! आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा खत्म हो गई है और आपने अपने बैंक के 168745 रुपये देने हैं पिछले साल जुलाई के बाद से, आपके होम लोन और उस पर देर से भुगतान शुल्क इसमें शामिल नहीं है।
पप्पू- मैं पास के एटीएम से पैसे निकाल लूँगा आपके आदमी के आने से पहले !
सेलमैन- आप ऐसा नहीं कर सकते, आप अपने ओवरड्राफ्ट सीमा को समाप्त कर चुके हैं।
पप्पू- कोई बात नहीं, मैं पैसों का इन्तजाम कर लूंगा, पिज्जा कब तक आ जाएगा?
सेल मैन- लगभग 45 मिनट में सर ! लेकिन अगर आप इंतजार नहीं कर सकते तो आप खुद अपनी मोटर साइकिल पर आकर ले जा सकते हैं।
पप्पू- क्या?
सेल मैन- सिस्टम में विवरण के अनुसार, आप एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर **** के मालिक हैं।
पप्पू- ?? इन लोगों को भी मेरे बाइक के नम्बर का भी पता है !
सेलमैन- आप कुछ और चाहते हैं सर?
पप्पू- कुछ नहीं ! वैसे तुम कोला की 3 मुफ़्त बोतलें मुझे दे रहे हैं ना जैसा आपके विज्ञापन में बताया गया है?
सेल मैन- हम आपको देते सर, लेकिन आपके रिकॉर्ड के आधार पर आपको शूगर है तो आपके स्वास्थ्य के हित में हम आपको यह नहीं दे रहे !
पप्पू- तेरी तो…
सेलमैन- अपनी भाषा पर काबू रखिए सर ! 10 जुलाई 1986 पर को एक पुलिस वाले को गाली देने के अपराध में आपको 3 दिनों के लिए जेल और 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
ग्राहक पप्पू बेहोश...
और बनाओ आधार कार्ड.....


No comments:

Post a Comment