Tuesday, 16 February 2016

देश में 177 टाउन और गांव औरंगज़ेब रह. के नाम पर

देश में 177 टाउन और गांव ऐसे हैं जिनका नाम महान बादशाह औरंगज़ेब रह. के नाम पर रखा गया है

नई दिल्ली।

भारत में एक लम्बे समय सेकट्टरपंथी हिंदूवादी संगठन के लोगमुसलमाओं और मुस्लिन शाशकों के प्रति नफरत भरी मुहीम चलाये हुऐ हैं। हिंदूवादी संगठन आरएसएस की हमेशा कोशिश रही है कि जैसे भी हो सके भारत के मुसलमानों को असहाय कर के रखा जाये।यह संगठन निरंतर मुस्लिम विरोधी अगेंगे पर काम कर के देश के अंदर फूट डालने और हिन्दू समाज को बरग़लाने का काम करता रहा है, कभी बाबरी मस्जिद तो कभी ताज महल तो कभी औरंगज़ेब रोड इस के निशाने पर रहे हैं।आरएसएस की विचारधारा से जुड़े अधिकारी/नेता/कर्मचारी मौका देखते ही अपना काम कर देते हैं।एनडीएमसी ने दिल्ली के एक प्रमुख सड़क का नाम औरंगजेब रोड से बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रख दिया है।एनडीएमसी के इसकदम ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध लेकिन आलमगीर औरंगजेब का नाम सिर्फ इस रोड के साथ ही नहीं जुड़ा है।अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक 2011 की जनगणना के अनुसार देश में कम से कम 177 टाउन और गांव ऐसे हैं जिनका नाम महान मुग़ल बादशाहआलमगीर औरंगज़ेब के नाम पर रखा गया है।औरंगजेब से जुड़ा सबसे मशहूर नाम औरंगाबाद है।देशभर में 63 औरंगाबादहैं जिनमें से 48 उत्तर प्रदेश मैं हैं।औरंगाबाद के अलावा सबसे मशहूर नाम हैं – औरंगापुर/पुरा (35), औरंगानगर (3), औरंगजेबपुर (13), औरंगपोर Aurangpor (7) और औरंगाबर (1)।इसके अलावा 38 गांव हैं जिनका नामकरण इस बादशाह के नाम पर है जैसे-औरंगाबाद खालसा, औरंगाबाद दालचंद।औरंगजेब के नाम पर सबसे ज्यादा गांवऔर टाउन यूपी (114) में हैं इसके बाद नंबर आता है महाराष्ट्र का जहां बीजेपी और शिव सेना की सरकार है।यहां ऐसे 26 टाउन और गांव है जिनका नाम औरंगजेब पर है।अगला नाम बिहार का है जहां 12 जगहों के नाम मुगल बादशाह के नाम पर हैं।इसके अलावा सात और राज्यों में गांवों औरटाउन के नाम औरंगजेब के नाम पर हैं।इनमें आंध्र प्रदेश (4), 

गुजरात (2), 

हरियाणा (7), 

मध्य प्रदेश (7), 

राजस्थान (1), 

उत्तराखंड (3), 

पश्चिम बंगाल (1)

एनडीएमसी ने 29 अगस्त को औरंगजेब रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का फैसला किया था।पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने इस रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की।उन्होंने इसबारे में पीएम को चिट्ठी भी लिखी थी।
http://www.roshannews.in/?q=node/1275

www.roshannews.in

No comments:

Post a Comment