Monday 16 May 2016

ये VT आखिर है क्या?

क्या आपने कभी गौर किया है कि भारत मे सभी हवाई जहाजो के विंग्स और बॉडी पर VT से शुरू होने वाला नाम प्रमुखता से लिखा होता है। भारत के हर हवाई जहाज का नाम VT से ही शुरू होता है लेकिन ये VT आखिर है क्या ?

तरुण विजय ने संसद मे/बताया VT का मतलब
ज्यादातर लोगो की तरह हमारे सांसदो को भी या तो इसका मतलब पता ही नही था या फिर उन्होंने इस पर अभी तक गौर नही किया, लेकिन मंगलवार को जब बीजेपी सांसद तरुण विजय ने राज्यसभा मे ये मामला उठाया और VT का मतलब सांसदो को बताया तो ज्यादातर सांसदो का सिर शर्म से झुक गया दरअसल दो अक्षर का ये शब्द बताता है कि किस तरह हम 68 सालो से गुलामी के एक प्रतीक को ढो रहे है और दुनिया को बता भी रहे है। VT का मतलब है

'Viceroy Territory' यानी वायसरॉय का इलाका।

क्या होता है 5 अक्षरों के इस कोड का मतलब?

अंतरराष्ट्रीय नियमो के मुताबिक, हर हवाई जहाज के उपर ये प्रमुखता से लिखा होना चाहिए कि वो किस देश का है, यानी उसकी पहचान क्या है, ये रजिस्ट्रेशन कोड पांच अक्षरो का होता है, पहले दो अक्षर देश का कोड होता है और उसके बाद के अक्षर ये दिखाते हैं कि हवाई जहाज की मालिक कौन सी कंपनी है, देश को ये कोड इंटरनेशनल सिव‍िल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) देती है.
1929 मे मिला था VT भारत को ICOA से 'Viceroy Territory' (VT) कोड 1929 मे तब मिला था, जब यहां अंग्रेजों का राज था, लेकिन हैरानी की बात है कि 87 साल बीत जाने के बाद भी भारत अपनी गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहा है, मंगलवार को जब ये मामला संसद में उठा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि इस नाम से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाया जाए, मामले को उठाने वाले बीजेपी सांसद तरुण विजय ने कहा कि हैरानी की बात है कि चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फि‍जी जैसे देशों ने भी अपने देश का कोड बदल कर नया कोड हासिल कर लिया, लेकिन भारत अभी तक ये करने में नाकाम रहा है...

No comments:

Post a Comment